बिहार में 730.59 करोड़ की दो रेल लाइन परियोजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलने के बाद कहा कि बिहार में बिहटा – औरंगाबाद और सुल्तानगंज – देवघर रेलवे लाइन के निर्माण की कुल 730.59 करोड़ रुपये से अधिक लागत की दो परियोजनाओं पर काम जल्द शुरू होगा। चौधरी ने कहा कि 290 करोड़ की लागत से सुल्तानगंज -देवघर के बीच नयी रेल लाइन (78.08 किमी) बनने से श्रावणी मेले में जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम होगी। इस रेलवे लाइन के चालू होने पर सुल्तानगंज, असरगंज, तारापुर, बेलहर और देवघर के लोग सीधे रेल सम्पर्क से जुड़ जाएंगे।न्होंने कहा कि सरकार अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद (12.90 किलोमीटर) नई रेल लाइन के लिए 440.59 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर चुकी है। यह लाइन बिहटा-औरंगाबाद नई लाइन का ही एक भाग है। इस से राजधानी पटना और औरंगाबाद की दूरी मात्र डेढ़-दो घंटे में तय हो जाएगी। इस रेल मार्ग के लिए 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं।उपमुख्यमंत्री चौधरी ने रेल मंत्री से भेंट के बीच समय निकाल कर बुधवार-गुरुवार को दिल्ली विधानसभा के चार क्षेत्रो में एनडीए के पक्ष में चुनाव सभाओं को संबोधित किया और दावा किया कि इस बार इस राजधानी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। लोग केजरीवाल की आपदा सरकार से मुक्ति पाने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने संगम विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी, रिठाला सीट से प्रत्याशी कुलवंत राणा, सुल्तानपुर माजरा सीट से प्रत्याशी करमवीर कर्मा तथा किराड़ी के प्रत्याशी बंजरग शुक्ला के पक्ष में प्रचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *