बुल्गारिया के रहस्यवादी भविष्य वक्ता बाबा वेंगा की मौत 27 साल पहले हो गई है लेकिन उनकी भविष्यवाणियां आज सच होती दिखाई दे रही हैं। साल 2024 के बारे में की गई उनकी भविष्यवाणियां आज लोगों को हैरान कर रही हैं।उन्होंने जिस तरह की बातें कही थीं, उसी तरह का दुनियाभर में माहौल बन रहा है। बता दें कि बाबा वेंगा अंधी थीं और कहा जाता है कि उनकी बहुत सारी भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा बुल्गारिया के रहने वाले थे और उन्हें बाल्कन का नास्त्रेदमस के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 9/11 के आतंकी हमले, राजकुमारी डायना की मौत और ब्रेग्जिट के बारे में भी भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा के दावों की पुष्टि नहीं करता है क्योंकि कई बातों का कोई प्रमाण नहीं है कि यह बात उन्होंने कही थी या बाद में लोगों ने अपने मन से प्रचारित कर दीं।
2024 के बारे में क्या भविष्यवाणी की
बाबा वेंगा ने 2024 को लेकर कई भविष्यवाणियां की थीं। उन्होंने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश होगी। यूक्रेन से युद्ध के बीच पुतिन ना सिर्फ विदेशी ताकतों बल्कि अपने घर में भी विरोध का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा बाबा वेंगा ने कहा था कि पृथ्वी अपनी कक्षा में परिवर्तन करेगी जिससे प्राकृतिक आपदाएं आएंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि 2024 में कैंसर का इलाज खोजने में मदद मिलेगी।बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी में कहा था कि 2024 में राष्ट्रपति पुतिन की हत्या उनके ही देश का कोई व्यक्ति कर देगा। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि यूरोप में अराजकता फैलेगी और आतंकवादी हमले होंगे। बाबा वेंगा ने आर्थिक संकट की भी भविष्यवाणी की थी और कहा था कि इसकी वजह से अर्थव्यवस्था का केंद्र पश्चिम से पूर्व की ओर शिफ्ट हो सकता है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में साइबर क्राइम का भी जिक्र था। इके अलावा उन्होंने कहा था कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर बड़ा हमला होगा जिससे सुरक्षा की चुनौती पैदा होगी।उन्होंने कहा था कि चिकित्सा और तकनीक के क्षेत्र में विकास होगा और कैंसर जैसी बीमारी का भी इलाज मिलेगा। इसके अलावा क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में प्रगति होगी। बता दें कि बाबा वेंगा का जान्म 1911 में हुआ था। 12 साल की अवस्था में एक बवंडर में पड़ने के बाद उनकी नजरें चली गई थीं। इसके बाद जब वह मिलीं तो भविष्यवाणियां करने लगीं।