यूपी में मंगलवार शाम योगी सरकार का दूसरा कैबिनेट विस्तार हुआ। इस दौरान ओपी राजभर समेत चार विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। भाजपा की तरफ से दो जबकि सहयोगी दलों के कोटे से भी दो लोगों को मंत्री बनाया गया है।सीएम योगी की मौजूदगी में राजभवन के गांधी हाल में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई। अब कैबिनेट विस्तार को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर उन्होंने भी शपथ ली है।योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए शपथ ली है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शपथ के सामने दूसरी शपथ: हम बेरोज़गार… पेपरलीक से प्रताड़ित… नौकरी के लिए भटक रहे युवा… अपने भविष्य को बचाने के लिए ये शपथ लेते हैं कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी-रोज़गार देना है। साथ ही ये भी शपथ लेते हैं कि हम सक्रिय होकर अपने परिवार और आस-पास के मतदाताओं को सौहार्दपूर्ण-सकारात्मक राजनीति के लिए जागरूक करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में संविधान में विश्वास करेन वाले दलों को जिताने के लिए समाज से खुलकर अपील करेंगे।
रालोद से अनिल कुमार को भी बनाया गया मंत्री
योगी 2.0 सरकार का यह दूसरा कैबिनेट विस्तार है। मंगलवार को आनंदीबेन पटेल ने चार नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसमें सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, हाल ही एनडीए में शामिल हुए रालोद विधायक अनिल कुमार, भाजपा विधायक दारा सिंह चौहान और अनिल कुमार शामिल हैं। अब योगी के मंत्रिमंडल में 56 मंत्री हो गए हैं। फिलहाल मंत्रिमंडल में चार मंत्रियों की जगह अब भी खाली है।