आमलकी एकादशी पर करें आंवले का उपाय, वैवाहिक जीवन में होगा खुशियों का आगमन

सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन आमलकी एकादशी खास मानी जाती है जो कि फाल्गुन मास में आती है इस दिन ​भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा के साथ साथ शिव और पार्वती की भी विधिवत पूजा की जाती है।

 

इस बार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 20 मार्च दिन बुधवार को पड़ रही है इस एकादशी को आमलकी एकादशी और रंगभरी एकादशी के नाम से जाना जाता है इस दिन आंवले के उपाय करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और परेशानियां दूर हो जाती है तो आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं।

आंवले के आसान उपाय-
अगर आप वैवाहिक जीवन में सुख शांति पाना चाहते हैं तो ऐसे में आमलकी एकादशी के दिन व्रत जरूर करें और सुबह स्नान करने के बाद आंवले की जड़ में कच्चा दूध अर्पित कर पुष्प, अक्षत, रोली और गंध चढ़ाएं। साथ ही मन से पूजा करें और पेड़ की सात बार परिक्रमा करें। इस उपाय को करने से शादीशुदा जीवन में खुशहाली आती हैं। एकादशी के दिन आंवले के पेड़ को घर में लगाना शुभ माना जाता है इस पेड़ के असर से सकारात्मकता आती है और धन की देवी माता लक्ष्मी का भी घर में वास होने लगता है।

इसके अलावा नियमित रूप से आंवले के पेड़ की पूजा करके जल अर्पित करने से धन में वृद्धि होती है और आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है। आमलकी एकादशी के दिन आंवले को कुछ समय के लिए जल में रखें और इसके बाद पानी को पूरे घर में छिड़क दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *