इस दिग्गज की झोली में आई अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी, रॉकेट की तरह बढ़ रहा शेयर

बीते शुक्रवार को स्वान एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी रही। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 18.58 प्रतिशत उछलकर 52-सप्ताह के हाई पर पहुंच गया। शेयर की कीमत 390.20 रुपये पर पहुंच गई।

वहीं, क्लोजिंग 12.13 प्रतिशत बढ़कर 368.95 रुपये पर हुई।

वजह क्या है: कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के समाधान योजना के माध्यम से रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल) के अधिग्रहण के लिए अग्रिम भुगतान पूरा कर लिया है। बता दें कि रिलायंस नेवल पर कभी अनिल अंबानी का नियंत्रण था। अग्रिम भुगतान के लिए 231.42 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके बाद नियंत्रण की प्रक्रिया में स्वान एनर्जी आगे बढ़ेगी।

स्वान एनर्जी, हेज़ल मर्केंटाइल के साथ, गुजरात में रिलायंस नेवल के शिपयार्ड के लिए सफल समाधान आवेदक के रूप में उभरी थी। इस कंपनी की 2,133 करोड़ रुपये की समाधान योजना को दिसंबर 2022 में एनसीएलटी द्वारा अनुमोदित किया गया था।

ऋणदाताओं को इस साल मार्च के अंत तक अग्रिम भुगतान के रूप में 293 करोड़ रुपये मिलने थे। लेकिन इस भुगतान में देरी हुई क्योंकि कंसोर्टियम ने आज तक केवल 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया। अब स्वान एनर्जी ने पुष्टि की कि पूरा अग्रिम भुगतान कर दिया गया है। सितंबर 2023 तक कंपनी में प्रमोटरों की 64.09 फीसदी हिस्सेदारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *