80 में केवल 15 सीट दे रहे अखिलेश यादव अब बोले- गठबंधन के सहयोगियों को निराश नहीं करेंगे

लोकसभा चुनाव सीटों के बंटवारे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को ऐलान किया था कि गठबंधन हुआ तो 65 नहीं तो यूपी की सभी 80 सीटों पर लड़ेंगे। अब अखिलेश यादव ने कहा है कि गठबंधन के सहयोगियों को निराश नहीं करेंगे।

सहारनपुर में मीडिया से अखिलेश ने कहा कि पहले कभी गठबंधन के सहयोगियों को निराश नहीं किया है और आगे भी नहीं करेंगे। कहा कि हमारी कोशिश रही है कि गठबंधन के सहयोगी दलों का पूरा सम्मान किया जाए। मैं आज आपके सामने कह रहा हूं, जो भी हमारे गठबंधन के साथी हैं वे कभी पहले निराश नहीं हुए, वे आगे भी निराश नहीं होंगे। सपा अध्यक्ष देवबंद सीट से पूर्व विधायक माविया अली के बेटे के वलीमे (शादी के बाद की दावत) में शामिल होने आये थे।

गठबंधन पर यूपी की 65 सीटों पर सपा प्रत्याशी के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यह गिनती (संख्या) इसलिये भी थी क्योंकि वहां पर आए (बैठक में आए) प्रदेश कार्यकारिणी के लोगों ने कई तरह के सुझाव दिये थे कि सपा को इतनी सीटें लड़नी चाहिये, लेकिन मैं आपसे कह रहा हूं कि अभी तक हमने जितने भी गठबंधन किये हैं उनके साथियों को निराश नहीं किया है।

सपा अध्यक्ष यादव ने बुधवार को लखनऊ में हुई पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मजबूत तैयारी करने के निर्देश देते हुए 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के संकेत दिये थे। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में कोई भी गठबंधन सपा की मदद के बिना चुनाव नहीं जीत सकता इसलिये सपा सभी 80 सीटों पर बूथ स्तर तक पुख्ता तैयारी करे।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के तहत टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ हाल में हुई तल्खी के बारे में पूछे गये एक सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो बात खत्म हो गयी है, उस बात को हम लोग न उठायें। ये शायद हमारी समझ के बाहर था या फिर हमने ज्यादा समझ लिया था।

उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मध्य प्रदेश में अगर उनके (कांग्रेस) लोग बातचीत कर रहे हैं तो हमें साथ लेकर चलेंगे। अब साफ हो गया है कि राज्य स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो कोई बात नहीं है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर जो गठबंधन है उसको पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) एक रणनीति के तहत मदद करेगा।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पीडीए ही भाजपा नीत राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को हरायेगा। राजग के लोगों ने पीडीए को धोखा दिया है। भाजपा के राज में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, मुसलमान सबसे ज्यादा पीड़ित हैं और उनके साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *