Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 गुरुवार को भयानक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में विमान के 230 यात्री, 10 क्रू सदस्य, और 2 पायलट शामिल हैं। इसके अलावा 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका इलाज जारी है।
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के एक ही परिवार के पांच सदस्य हादसे का शिकार
इस दर्दनाक हादसे में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की भी मृत्यु हो गई। मृतकों में डॉ. प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी कोमी व्यास, जुड़वां बेटियां मिराया जोशी और प्रद्युत जोशी, तथा उनका बेटा नकुल जोशी शामिल हैं। यह पूरा परिवार लंदन की यात्रा पर था।
हादसे से पहले की आखिरी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल
हादसे से कुछ क्षण पहले ही इस परिवार ने विमान में एक सेल्फी ली थी, जो अब उनकी आखिरी याद बन चुकी है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। शायद ही उन्होंने कल्पना की होगी कि यह उनकी आखिरी तस्वीर होगी।
हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद हुआ हादसा
AI171 फ्लाइट ने वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनटों के भीतर तकनीकी खराबी की आशंका के चलते यह हादसा हो गया। यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसे अत्याधुनिक तकनीक के लिए जाना जाता है। यह पहली बार है जब Boeing 787 ड्रीमलाइनर किसी बड़े हादसे का शिकार हुआ है।
बोइंग विमानों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस हादसे के बाद एक बार फिर बोइंग कंपनी की विमान सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले भी कंपनी के कई मॉडलों के साथ हादसे हो चुके हैं, लेकिन ड्रीमलाइनर विमान के साथ यह पहला बड़ा हादसा है।
जांच शुरू, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
सरकार ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।