इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए हैं।इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन स्टंप तक 66 ओवर में पांच विकेट खोकर 256 रन बना लिए हैं। तीसरे सत्र में खराब रोशनी के कारण एक बार फिर खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। डीन एल्गर (140) और यानसेन (3) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम अब 11 रन आगे है।
दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी की शुरुआत में ही झटका लगा। चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने एडन मार्करम को कैच आउट करवाया। एडन ने 17 गेंद में पांच रन बनाए। बुमराह ने जॉर्जी को आउट किया। टोनी जॉर्जी 28 रन बनाकर आउट हुए। कीगन पीटरसन सिर्फ दो रन ही बना सके। डेविड बेडिंगहम 50 रन बनाकर आउट हुए। काइल वेरेन 4 रन ही बना सके। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए।
दूसरे दिन का खेल बारिश के चलते कुछ देरी से शुरू हुआ। दूसरे दिन भारत ने आठ विकेट पर 208 रनों से आगे खेलना शुरू किया। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने स्कोर 238 रनों तक पहुंचाया। सिराज पांच रन बनाकर आउट हुए और फिर केएल राहुल ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल की यह पारी इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगी, क्योंकि उन्होंने जिस तरह से दबाव में यह पारी खेली है, वह दिखाती है कि केएल राहुल किस लेवल के बल्लेबाज हैं। केएल राहुल 101 रन बनाकर नांद्रे बर्गर का शिकार बने और भारतीय टीम इस तरह से 245 रनों पर ऑलआउट हो गई।