दिल्ली में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान पर अब यूपी में भी कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। नोएडा के सेक्टर 95 स्थित एक पेट्रोल पंप पर मारपीट और गाली-गलौज करने मामले में अमानतुल्लाह खान समेत तीन आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी की जा रही है।अदालत ने नोएडा पुलिस को दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से ‘आप’ विधायक की संपत्ति कुर्क करने से पूर्व नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।नोटिस चस्पा करने के बाद ही विधायक समेत अन्य की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। जिनकी संपत्ति कुर्क होगी, उनमें ‘आप’ विधायक अमातुल्लाह, उनके बेटे अनस और अबू बकर शामिल हैं। जिला कोर्ट से अंतरिम याचिका खारिज होने के बाद अमानतुल्लाह खान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। डीसीपी नोएडा ने बताया कि फरार विधायक समेत नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
7 मई को दर्ज हुई थी एफआईआर, मैनेजर गिरफ्तार
गौरतलब है कि, नोएडा पुलिस ने बीते महीने 7 मई को नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर कर्मियों के साथ कथित रूप से मारपीट करने और धमकी देने को लेकर अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे अनस खान सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने एफआईआर में मारपीट, हत्या के प्रयास, लूटपाट करने की धाराएं लगाई थीं। पुलिस ने इस मामले में एससी/एसटी एक्ट की धारा बढ़ाने के साथ ही ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह, उनके बेटे अनस और अबू बकर के खिलाफ अदालत से गैर-जमानती वारंट भी जारी करवाया है। फेस- वन थाना पुलिस ने बाद में इस मामले में अमानतुल्ला खान के मैनेजर इकरार अहमद को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की टीमों ने विधायक, उनके बेटे और एक अन्य की तलाश में दिल्ली के तीन ठिकानों पर दबिश दी पर वे नहीं मिले। इसके बाद नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से नोएडा के मुकदमे में नामजद आप विधायक, उनके बेटे और साथी अबू बकर के आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी थी।