सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एकबार फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इसको लेकर भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा- यदि केजरीवाल ने शराब घोटाले में भ्रष्टाचार नहीं किया है तो वह डर क्यों रहे हैं? केजरीवाल ईडी के सामने हाजिर होकर ‘दूध का दूध’ और ‘शराब का शराब’ हो जाने देते और शराब घोटाले की सच्चाई सामने आ जाने देते, लेकिन ऐसा करने के बदले केजरीवाल ने एक और बहाना बनाया कि उनको लोकसभा चुनाव की वजह से प्रताड़ित किया जा रहा है।
गौरव भाटिया ने कहा- केजरीवाल में थोड़ी मर्यादा बची होती तो वे ईडी के समन पर हाजिर होकर सभी सवालों के जवाब देते और जांच एजेंसी का सहयोग करते। सच्चाई यह है कि कट्टर बेईमान, भ्रष्टाचारी और पापी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में ईडी के समन पर थरथर कांप रहे हैं। जांच एजेंसियां ईमानदारी से भ्रष्टाचारियों से जनता की गाढ़ी कमाई का हिसाब मांग रही हैं। यह वही अरविंद केजरीवाल है, जो सत्ता में आने से पहले कहते थे कि देश में भ्रष्टाचार दीमक की तरह है। आज खुद वह राजनीति में ‘भ्रष्टाचारी दीमक’ बन गए हैं। उनको गलतफहमी है कि वे कानून से ऊपर हैं।
जैसे जैसे जुड़ रही कड़ी, वैसे-वैसे अरविंद केजरीवाल के पास आ रही है हथकड़ी… तुकबंदी के साथ तंज कसते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि केजरीवाल को लगता है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है तो वे न्यायालय जाकर ईडी समन को निरस्त क्यों नहीं करा देते? जनता जानती है कि केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन हैं। इसी वजह से केजरीवाल थरथर कांप रहे हैं। ईडी द्वारा तीन बार सम्मन करने के बाद भी उपस्थित नहीं होने का मतलब स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट की है। अरविंद केजरीवाल संवैधानिक पद पर होकर भी कानून का पालन नहीं कर रहे हैं।