23 विकेट गिरते ही इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ केपटाउन टेस्ट, टूटा 134 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने के मामले में रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। केपटाउन में खेले जा रहे मैच के पहले दिन के समाप्त होने तक कुल 23 विकेट गिरे, 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये छठा मौका है जब टेस्ट मैच के दौरान एक दिन में 23 या उससे अधिक विकेट गिरे हो।

केपटाउन में ये दूसरी बार हुआ है जब एक ही दिन में 23 विकेट गिरे हो, इससे पहले 2011 में दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एक ही दिन में 23 विकेट गिरे थे।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के नाम है। लॉर्ड्स में 1888 में खेले गए मैच के दूसरे दिन कुल 27 विकेट गिरे थे। वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब टेस्ट मैच के पहले दिन 23 या उससे अधिक विकेट गिरे हो। इससे पहले मेलबर्न में 1902 में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच के पहले दिन 25 विकेट गिरे थे।

टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक विकेट
25 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
23 – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
22 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
22 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951
21 – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, गक़ेबरहा, 1896

टेस्ट में एक ही दिन में सर्वाधिक विकेट
27 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888 (दिन 2)
25 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902 (पहला दिन)
24 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1896 (दिन 2)
24 – IND vs AFG, बेंगलुरु, 2018 (दिन 2)
23 – दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2011 (दिन 2)
23 – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024 (पहला दिन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *