योगी सरकार की MYUVA योजना बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर, युवाओं के लिए होगा सुनहरा अवसर

त्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए हैं ताकि युवाओं को ना सिर्फ रोजगार प्राप्त हो सके बल्कि जो युवा खुद उद्यम लगाना चाहते हैं उन्हें भी मदद मिल सके।सरकार की ओर से युवाओं की मदद के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इस योजना के लिए मुख्यमंत्री की ओर से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम वनिभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो इसको लेकर एक व्यापक कार्य योजना को तैयार करें।मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य हर वर्ष 5 लाख रुपए तक की परियोजना के लिए ब्याजमुक्त लोन मुहैया कराना है। इस योजना के तहत तकरीबन एक लाख युवा उद्यमियों को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार की ओर से इस पहल के लिए इस बजट में एक हजार करोड़ रुपए पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। ऐसे में सरकार इस योजना के जरिए युवाओं को बेहतर रोजगार के विकल्प मुहैया कराना चाहती है।सरकार की इस मुहिम से प्रदेश में शिक्षित, कुशल युवाओं को सशक्त करने, उन्हें स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने में मदद मिलेगी। इस पहल से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बड़े स्तर पर रोजगार का सृजन होगा।इस योजना के तहत उद्योग और सर्विस सेक्टर की परियोजनाओं के लिए पांच लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त लोन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका लक्ष्य 10 वर्षों में सालाना एक लाख यूनिटों को वित्त पोषित करके 10 लाख यूनिटों तक इसका सीधा लाभ पहुंचाना है। जो युवा शैक्षणि संस्थानों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री धारक हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।जो भी युवा इश योजना के तहत लोन लेंगे, अगर वो पिछले लोन का सफल भुगतान करते हैं तो वो अगले चरण में फंडिंग के हकदार होंगे। अगले चरण में उन्हें दोगुना लोन मिल पाए। इस पूरी योजना को ऑनलाइन किया जाएगा, इसकी आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *