सर्दी से अभी राहत नहीं, दो दिन बाद बदलेगा हवा का रुख,

 यूपी में अभी सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार ठंड का प्रकोप अभी और बढ़ेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 20 जनवरी से हवा का रुख एक बार फिर पुरवा के बजाए पछुवा होने वाला है।इस वजह से रात के तापमान में और गिरावट आएगी। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से चल रहा कोल्ड डे या सीवियर कोल्ड डे का सिलसिला भी आगे जारी रहेगा। दिन में धूप नहीं निकलेगी और कुहासा बना रहेगा। फिलहाल अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा और पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। राज्य के कुछ स्थानों पर कोल्ड डे या सीवियर कोल्ड का प्रकोप भी बना रहेगा।

बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कही-कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहा। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं मध्यम तो कहीं घना कोहरा रहा। बरेली मण्डल में दिन के तापमान में काफी गिरावट आई। गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, झांसी मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम रहा। मेरठ मण्डल में सामान्य से कम रहा। बुधवार की रात प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान फतेहगढ़ और मुजफ़्फरनगर में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बरेली में शीतलहर से ठिठुरे लोग, दूसरे दिन भी बर्फ जैसी गलन

बर्फीली हवाओं और शीत लहर से लोग कांप उठे हैं। लगातार दूसरे दिन तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा। यह इस सीजन का दूसरा सबसे ठंडा दिन था। बर्फ जैसी गलन और हड्डियां सुन्न करने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि कोहरे का असर कम हुआ है लेकिन कड़ाके की ठंड के चलते यातायात पर असर पड़ा है। कड़ाके की सर्दी का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि बीते करीब 10 दिनों में बमुश्किल दो दिन नाममात्र को धूप निकली है।

गुरुवार को भी सुबह से शाम तक एक बार भी मौसम साफ नहीं हुआ। सुबह कोहरे की मामूली चादर छाई रही और पूरा दिन हल्की धुंध रही। लेकिन गलन जरा भी कम नहीं हुई है। गुरुवार को दिन का तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो इस सीजन का दूसरा सबसे ठंडा दिन रहा। दूसरी ओर रात के तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लेकिन तापमान बढ़ने के बाद भी ठंड से कतई राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले चार-पांच दिनों में फिलहाल कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *