भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 44 रन से हरा दिया है। तिरुवनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए।इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। भारत के लिए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए। भारत ने लगातार दूसरा मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है।236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शार्ट ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 2.5 ओवर में 35 रन की साझेदारी हुई। मैथ्यू शार्ट 19 रन बनाकर आउट हुए।भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाए। ऋतुराज ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस ने 2 विकेट लिए।यशस्वी जायसवाल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। भारत ने पहला विकेट 77 के स्कोर पर गंवाया। यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंद में ताबड़तोड़ 53 रन बनाए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के बीच 87 रन की साझेदारी हुई। ईशान किशन 32 गेंद में 52 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव 10 गेंद में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 43 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 9 गेंद में 31 रन बनाए। तिलक 2 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद रहे।