अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सोमवार को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद डाला। अफगानिस्तान को चेन्नई के मैदान पर 283 रन का टारगेट मिला था। अफगानिस्तान ने 286 रन बनाकर विजयी परचम फहराया।
अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 65 और इब्राहिम जादरान ने 87 रन की पारी खेली। वहीं, रहमत शाह 77 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 48 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। चलिए, आपको अफगानिस्तान के पांच धांसू रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।
अफगानिस्तान ने वनडे में अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है। अफगानिस्तान ने इससे पहले 2014 में यूएई के खिलाफ 274 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 260 रन का लक्ष्य हासिल किया था। अफगानिस्तान ने साथ ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध सबसे बड़ा टारगेट चेज करने के कारनामा अंजाम दिया है। अफगानिस्तान से पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था। भारत ने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में 274 रन जुटाकर मैच जीता था।
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपना दूसरा हाईएस्ट स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान ने 2019 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 288 रन बनाए थे, जो उसका सबसे बड़ा टोटल है। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 275 प्लस स्कोर का बचाव करते हुए कभी हार नहीं मिली थी लेकिन अफगानिस्तान ने यह सिलसिला तोड़ दिया। पाकिस्तान ने 275 प्लस स्कोर को डिफेडिंग करते हुए 13 बार जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। अफगानिस्तान ने इससे पहले पाकिस्तान के हाथों लगातार सात वनडे मैच गंवाए थे।