सप्ताह में शनिवार का दिन शनि देव की पूजा को समर्पित किया गया है इस दिन भक्त भगवान शनिदेव की विधिवत पूजा करते हैं और दिनभर के लिए व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से शनि का आशीर्वाद मिलता है।
लेकिन इसी के साथ ही अगर शनिवार के दिन कुछ खास उपायों को किया जाए तो जीवन की तमाम परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है और शनि दोष भी दूर हो जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा शनिवार के आसान उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
शनिवार के खास उपाय-
ज्योतिष अनुसार अगर आप शनि दोष से पीड़ित है और इससे मुक्ति चाहते हैं तो ऐसे में शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें। इसके लिए शनिवार के दिन सूर्योदय से पूर्व पीपल के पेड़ की पूजा करके जल अर्पित करते हुए तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनि कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा शनिवार के दिन शनिदेव के मंत्र, चालीसा का पाठ भक्ति भाव से करने से साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिल जाती है।
इसके अलावा शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होकर कृपा करते हैं साथ ही कुंडली से शनि दोष भी दूर हो जाता है। शनिवार के दिन काला तिल, काला छाता, सरसों तेल, काली उड़द और जूते चप्पलों का दान गरीबों को किया जाए तो जीवन की समस्याएं कम हो जाती है और शनि दोष भी दूर होता है।