न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के 41वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है।इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के काफी करीब पहुंच गई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है लेकिन टॉप-4 में जगह बना पाना इन दोनों टीमों के लिए अब मुश्किल हो गया है। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 171 रन ही बना सकी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 160 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 172 रन बनाकर ये मैच जीता। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने 45 रन बनाए। पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच इंग्लैंड से है और अफगानिस्तान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। दोनों टीमों को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए विपक्षी टीमों को बड़े अंतर से हराना होगा। हालांकि ये काफी मुश्किल होने वाला है। जीत मिलने के बावजूद बेहतर रन रेट के कारण कीवी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर सकती है।
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई। कॉनवे 42 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए। चमीरा ने उन्हें आउट किया। रचिन रवींद्र ने 34 गेंद में 42 रन बनाए। तीक्षणा ने उन्हें कैच आउट करवाया। कप्तान केन विलियमसन 15 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। मार्क चैपमैन रन आउट हुए। डेरिल मिचेल 31 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज यानी 9 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड वर्सेस श्रीलंका मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं। श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने 51 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने विश्व कप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। श्रीलंका की टीम ने 128 के स्कोर पर ही नौ विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद तीक्षणा और मदुंशका के बीच अंतिम विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। तीक्षणा 38 रन बनाकर नाबाद रहे।न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने तीन, लॉकी और सैंटनर को 2-2 विकेट मिला।