ऋषभ पंत पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप में, जल्द कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी

भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से जुड़ी एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। इस भारतीय विकेटकीपर ने मैदान पर वापसी करने की ओर एक कदम बढ़ाया है। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे, जहां वे टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ बात करते नजर आए और वे प्रैक्टिस भी करते हुए नजर आ सकते हैं।दिल्ली कैपिटल्स के इस कैंप वे खिलाड़ी भी हैं, जो नेट्स में गेंदबाजी करते हैं। इससे साफ लगता है कि पंत जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अभी कुछ सीरीजों में उनको मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि उनको फिटनेस टेस्ट पास करने होंगे।बता दें कि ऋषभ पंत को साल 2022 के आखिर में कार एक्सीडेंट में गंभीर चोटें आई थीं। पंत उन चोटों से उबर रहे हैं। पंत को घुटने और एंकल के हिस्से में चोट लगी थी। इसके अलावा पीठ और अन्य हिस्सों पर भी घाव हो गए थे। करीब एक साल उनको रिकवर होने में लगे और कुछ समय पहले वे बल्लेबाजी करते भी नजर आए थे। हालांकि, पंत को टीम में वापसी के लिए अब लंबी लड़ाई लड़नी होगी, लेकिन एक अच्छी चीज ये है कि वे फिट होते हैं तो टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं, जहां विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह खाली है और वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सफल माने जाते हैं।

ये भी विराट कोहली को सेलफिश बोलने वाले मोहम्मद हफीज को लेकर मोहम्मद आमिर बोले- नॉनसेंस…

पंत की वापसी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की तरफ से तो कोई अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कैंप का वे हिस्सा बन गए हैं तो एक बात साफ है कि उनका पहला पड़ाव आईपीएल में वापसी करना होगा, क्योंकि वे पिछले साल आईपीएल नहीं खेले थे। आईपीएल 2024 की शुरुआत मार्च के महीने में हो सकती है तो उनके पास अभी भी फुल रिकवरी हासिल करने के लिए चार महीने हैं। इस दौरान वे थोड़ी बहुत प्रैक्टिस करके दिन प्रति दिन अपनी फिटनेस को चेक कर सकते हैं। कोशिश करनी होगी कि ज्यादा जोखिम ना उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *