ऋषभ पंत की वापसी पर फूले नहीं समा रहे शिखर धवन, बोले- मुझे यकीन है कि वह अपने…

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। वह दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को पंत को फिट करार दिया।आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। पंत का दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। उनकी जान बाल-बाल बची थी। उनके कई चोटें लगी थीं। उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पंत की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के कप्तान धवन को यकीन है कि पंत मुश्किल दौर से निकलने के बाद धमाल मचाने में सफल होंगे।धवन ने स्टार स्पोर्ट्स के इवेंट में कहा, ”मैं ऋषभ पंत को फिर से एक्शन में देखकर बहुत खुश हूं। मैं काफी उत्साहित हूं। वह भयानक दुर्घटना में बचा है। यह सब ईश्वर की मेहरबानी है। पिछले एक साल में उसने बेहद कड़ी मेहनत की है और सकारात्मक नजरिया रखा। वह शुरुआत में बहुत दर्द में था। वह शुरुआती कुछ महीनों में तो हिल भी नहीं पा रहा था। वह कुछ नहीं कर पा रहे थे। यहां तक कि टॉयलेट के लिए भी उसे किसी की मदद की जरूरत पड़ती। पंत ने उस मुश्किल वक्त से लेकर अब तक काफी धैर्य, सकारात्मकता और सहनशीलता दिखाई है। यह बहुत बड़ी बात है। इससे निश्चित रूप से उसे बहुत ताकत मिली है और मुझे यकीन है कि वह अपने और देश के लिए कमाल करने जा रहा।”पंजाब की टीम आईपीएल के आगामी सीजन में अपने सभी घरेलू मैच नए मुल्लांपुर के महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। यह नया स्टेडियम है। यहां 30 हजार से अधिक दर्शक एकसाथ मैच देख सकते हैं। धवन ने कहा, ”यह एक नया स्टेडियम है, जहां दर्शकों के लिए बहुत सीटें हैं। यहां एक नई पिच है, लेकिन इसपर घरेलू मैच खेले गए हैं। जब हम खेलते हैं तो हमारे पास अनुभव आता है। हमें पता चलता है कि विकेट कैसा है, इसपर कैसे खेलना है, गेम प्लान क्या होना चाहिए, जो हमें उपयोग नहीं करना चाहिए। यह अनुभव के साथ आता है और अगर हम इसे अपने दिमाग में एक बड़ी चीज बना लेते हैं, तो यह बड़ा हो जाता है। अगर ऐसा नहीं करते तो बड़ी चीज नहीं होती।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *