विपक्ष में रहेगी कांग्रेस या सरकार बनाने की करेगी कोशिश; राहुल गांधी ने दे दिया जवाब

लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो रहा है। चौंकाने वाले रिजल्ट में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। कांग्रेस ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया कि क्या वे विपक्ष में रहेंगे या फिर सरकार बनाने की कोशिश करेंगे।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस पर कहा कि इंडिया गठबंधन से चर्चा करके इस पर जवाब देंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ”हम एक गठबंधन का हिस्सा हैं। कांग्रेस और अन्य दल हैं। उनके साथ इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हमने गठबंधन के दलों से कहा था कि चुनाव के बाद पांच जून को बैठक होगी, जिसमें इस सवाल पर चर्चा होगी। कल इस सवाल का जवाब होगा।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपने देश का संविधान बचाने के लिए सबसे बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस ने देश को एक नया गरीब-हितैषी दृष्टिकोण दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि आम चुनाव संविधान को बचाने की लड़ाई है। भारत के सबसे गरीब और पिछड़े लोग संविधान को बचाने के लिए खड़े हुए। यूपी में कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार और इंडिया गठबंधन में साथी समाजवादी पार्टी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यूपी की जनता ने कमाल कर दिया है। इसके लिए उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी क्रेडिट दिया।

प्रधानमंत्री की राजनीतिक और नैतिक हार हुई: खरगे
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव का परिणाम जनता और लोकतंत्र की जीत है तथा यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक एवं नैतिक हार है। खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ”यह जनता का परिणाम है। यह जनता की जीत है, लोकतंत्र की जीत है। हम पहले से कह रहे थे कि यह लड़ाई मोदी बनाम जनता थी।” उनका कहना था, ”18वीं लोकसभा के इस चुनाव में हमने विनम्रता से जनमत को स्वीकार किया है। इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया। खासकर सत्ताधारी भाजपा ने एक व्यक्ति और एक चेहरे के नाम पर वोट मांगा था।” खरगे ने कहा, ”यह प्रधानमंत्री की राजनीतिक और नैतिक हार है। यह उनकी बहुत बड़ी हार है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *