दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, और इन सातों सीटों पर 25 मई यानी कल वोट डाले जाएंगे। हालांकि मतदान का समय आ गया है लेकिन अबतक दोनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने एक बार भी प्रचार के दौरान मंच साझा नहीं किया।इसके पीछे की वजह को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का कहना है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा कोई संयोग नहीं बन सका कि दोनों नेता एक साथ प्रचार करने आ सकें।इस बारे में एएनआई से बात करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करता हूं कि ऐसा कोई इरादा नहीं था कि दोनों नेता इकट्ठे ना हो पाएं, हां समय के अनुसार और उपलब्धता के अनुसार, कुछ ऐसा संयोग हुआ कि जिस समय केजरीवाल जी यहां थे, उस समय राहुल जी देश के किसी और कोने में प्रचार कर रहे थे। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि जब-जब राहुल गांधीजी आए हैं, हमारे मंचों को क्षेत्रीय विधायकों ने शेयर किया है। इसी प्रकार से केजरीवाल जी ने भी स्वयं बढ़कर हमारी तीनों सीटों पर प्रचार और प्रसार करने का काम किया है।’आगे उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर (कार्यकर्ता स्तर पर) शुरुआती अड़चनें जरूर आई थीं, लेकिन मुझे लगता है कि आज बहुत अच्छे तरीके से तालमेल के साथ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के जो हमारे कार्यकर्ता हैं, वो बहुत अच्छी तरह से काम कर पा रहे हैं।’सातों सीटों पर जीत की उम्मीदों को लेकर यादव ने कहा, ‘तीन सीटों पर मैंने सबसे ज्यादा प्रचार किया है। अन्य चारों पर मैं गया जरूर हूं, लेकिन उनके बारे में बहुत ज्यादा मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन इन तीन सीटों पर जिस तरह का माहौल दिखता है, क्योंकि शुरुआती स्टेज में हम बहुत अच्छी स्थिति में नहीं थे, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़े हैं, लोगों को हमने टच किया है और लोगों की जो भावनाएं देखने को, महसूस करने को मिली हैं, उससे यह बात जुमला साबित नहीं होगी, कि हम तीन सीटें तो जरूर जीत रहे हैं, साथ ही साथ इन चारों पर भी बहुत अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा और कहीं ना कहीं हम उम्मीद करते हैं कि हम 7-0 से चुनाव जीत रहे हैं।’
बता दें कि INDIA गठबंधन के तहत दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और AAP मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों पार्टियों के बीच हुई सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत कांग्रेस ने 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी शेष चार सीटों से चुनाव लड़ रही है।
AAP ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार को, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती को और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को अपना प्रत्याशी बनाया है।