कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने इसे दुनिया की सबसे बड़ी वसूली बताया है। उन्होंने महाराष्ट्र में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही।उन्होंने आगे कहाकि कुछ ही दिन पहले ही इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई सामने आई है। राहुल गांधी ने इस दौरान ईडी और सीबीआई पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहाकि सीबीआई और ईडी जांच नहीं करते, यह लोग वसूली करते हैं।
एंटी नेशनल एक्टिविटी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस दौरान भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहाकि देश के सभी संस्थानों को भाजपा ने कैप्चर कर रखा है और सभी संस्थान इसी काम में लगे हुए हैं। राहुल गांधी ने कहाकि यह एंटी नेशनल एक्टिविटी हो रही है और इससे बड़ी एंटी नेशनल एक्टिविटी हो ही नहीं सकती। उन्होंने कहाकि यह दुनिया में सबसे बड़े लेवल पर हो रही। उनसे कहा गया कि कांग्रेस वह सहयोगी दल इलेक्टोरल बॉन्ड को अवैध बता दें। इस पर उन्होंने कहाकि इंडिया गठबंधन में इस पर चर्चा हो सकती है।
किसी न किसी दिन बदलेगी सरकार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहाकि सीबीआई-ईडी जैसी चीज नहीं है। वो अब बीजेपी के औजार हैं, वो उनके कंट्रोल में हैं…चोहे वो चुनाव आयोग हो, चाहे वो सीबीआई-ईडी हो , यह अब भाजपा और आरएसएस के हथियार हैं…उनको यह भी सोचना चाहिए कि किसी ना किसी दिन भाजपा की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी देता हूं कि यह फिर से कभी नहीं होगा…”