राहु काल, पप्पू… तब कहां थी भाषा की मर्यादा?’ पनौती वाले बयान पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा टिप्पणी किए जाने को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस पार्टी अब जुबानी जंग में आमने सामने आ गई है।हाल ही में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ‘पनौती’ कह दिया था, जिसे लेकर अब राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर हैं। बीजेपी ने इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस पर पीएम को गाली देने का आरोप लगाया। बीजेपी की मांग है कि अपने बयान को लेकर राहुल गांधी पीएम से माफी मांगे। यही नहीं बीजेपी राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग से भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं बदले में कांग्रेस ने पूछा कि तब भाषा की मर्यादा कहां थी जब राहुल गांधी के संबंध में राहु काल, पप्पू और मूर्खों का सरदार कहा गया था।

कांग्रेस का हमला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर कहा, “आज मीडिया के हमारे मित्र बहुत भावुक हो रहे हैं। हमें भाषा की मर्यादा पर सलाह दी जा रही है। अरे तब यह ‘ज्ञानचंद’ कहां थे जब भाजपा के नेता ‘राहु काल’, ‘पप्पू’, ‘मूर्खों के सरदार’ जैसे शब्द बोल रहे थे? एक ट्वीट दिखाइए जहां भाषा की मर्यादा का ज्ञान भाजपा को बांटा हो।”

फडणवीस ने साधा निशाना

बीजेपी खेमे में राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ काफी आक्रोश है। राहुल गांधी के ‘पनौती’ वाले बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि जो लोग ‘भ्रष्ट’ और ‘पापी’ हैं, वे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में इस तरह से सोच सकते हैं। फडणवीस ने कहा कि मोदी आम आदमी के ‘मसीहा’ हैं और ”2024 से 2029 तक उनका तीसरा कार्यकाल भारत के लिए निर्णायक समय होगा”। राहुल गांधी के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ना तो कांग्रेस नेता की पार्टी उन्हें गंभीरता से लेती है, ना ही देश की जनता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *