पाकिस्तानी सेना के एयरबेस पर हमला ‘नाकाम’, 9 आतंकी ढेर; विमानों को हुआ नुकसान

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने कहा कि शनिवार तड़के पाकिस्तानी सेना के मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर आतंकवादी हमले को नाकाम करने के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में नौ आतंकवादी मारे गए।भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने शनिवार को सुबह पंजाब प्रांत में पाकिस्तानी वायुसेना के एक प्रशिक्षण अड्डे पर हमला कर दिया जिसमें वहां खड़े तीन विमान क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन इस दौरान सैनिकों ने 9 हमलावरों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने उसकी वायुसेना के मियांवाली प्रशिक्षण हवाई अड्डे पर हमला किया, लेकिन सैनिकों ने 9 हमलावरों को ढेर कर सभी आतंकियों का सफाया कर दिया।

बता दें कि पाकिस्तानी एयरबेस पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पिछले दिनों बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में कम से कम 17 सैनिक शहीद हो गए थे। इन हमलों में ग्वादर में एक आतंकवादी हमला, डेरा इस्माइल खान में एक रिमोट-कंट्रोल बम विस्फोट और केपी के लक्की मारवत में एक सुरक्षा अभियान के दौरान हमला शामिल है। चौथी घटना, डीएल खान में हुई थी, जहां एक रिमोट-कंट्रोल से बम विस्फोट किया गया जिसमें पांच लोग मारे गए और पुलिस अधिकारियों सहित कम से कम 24 घायल हो गए।

सुबह जारी एक बयान में, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा था कि हवाई अड्डे पर हमले को नाकाम कर दिया गया है, तीन आतंकवादियों को “मार गिराया” है। दोपहर के अपडेट में, सेना ने पुष्टि करते हुए कहा, “पीएएफ ट्रेनिंग एयरबेस मियांवाली में तलाशी और निकासी अभियान समाप्त हो गया है और सभी नौ आतंकवादियों को दोजख में भेज दिया गया है”। इसमें कहा गया है कि यह ऑपरेशन “आज सुबह बेस पर हुए कायरतापूर्ण और असफल आतंकवादी हमले के बाद आसपास के क्षेत्र में किसी भी संभावित खतरे को खत्म करने के लिए” शुरू किया गया था। आईएसपीआर ने आगे कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना के किसी भी ‘ऐसे ऐसेट को कोई नुकसान नहीं हुआ है जो सर्विस में लगे हैं। हालांकि हमले के दौरान पहले से ही चरणबद्ध तरीके से बाहर कर दिए गए तीन गैर-परिचालन विमानों को केवल कुछ नुकसान हुआ था।”

बयान में कहा गया है, “ऑपरेशन का माकूल और पेशेवर तरीके से दिया गया जवाब शांति के सभी दुश्मनों को एक कड़ी याद दिलाता है कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल सतर्क रहते हैं और किसी भी खतरे से मातृभूमि की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं।” तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने मीडिया को दिए एक बयान में जिम्मेदारी का दावा किया। यह एक नया उभरा आतंकवादी समूह है जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *