कब है नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि? यहाँ जानिए

स बार महाशक्ति के उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल प्रतिपदा अर्थात, 15 अक्टूबर से आरम्भ हुआ है जो 23 अक्टूबर, महानवमी तक चलेगा. इस बार नवरात्र पूरे 9 दिनों का है. 23 अक्टूबर को नवमी का होम आदि तथा चंडा देवी की पूजा करना चाहिए.

वहीं, इस बार 23 अक्टूबर को ही दशमी तिथि भी लग जाएगी. नवरात्र व्रत की पारन उदयाकालिक दशमी में अर्थात, 24 अक्टूबर को प्रात: में होगा. 24 अक्टूबर को ही देवी की पूजन मूर्तियों का विसर्जन भी होगा.

माता का आगमन और गमन
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस बार माता का आगमन हाथी पर हुआ है. जिसका फल, सुवृष्टि या अधिक वर्षा है. तो वहीं गमन मुर्गा पर हो रहा है जिसका फल आम जनमानस में व्याकुलता, व्यग्रता आदि है. सब मिलाकर माता के आगमन का फल शुभ तथा गमन अशुभ है.

कब है अष्टमी और नवमी:-
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस साल महाष्टमी व्रत 22 अक्टूबर को, महाअष्टमी व्रत का पारन 23 अक्टूबर को प्रातः किया जाएगा. वहीं सम्पूर्ण नवरात्र व्रत की पारन 24 अक्टूबर को प्रातः किया जाएगा.

नौ दुर्गा दर्शन

तारीखतिथिदर्शन
15 अक्टूबररात्रि 11:52 तक प्रतिपदाशैलपुत्री देवी
16 अक्टूबर16/17 की मध्यरात्रि के बाद रात्रि 12:19 मिनट तक द्वितीब्रह्मचारिणी देवी
17 अक्टूबर17/18 की मध्यरात्रि के बाद रात्रि 12:16 मिनट तक तृतीयाचंद्रघंटा देवी
18 अक्टूबररात्रि 11:42 मिनट तक चतुर्थीकूष्मांडा देवी
19 अक्टूबररात्रि 10:40 मिनट तक पंचमीस्कंदमाता
20 अक्टूबररात्रि 09:23 मिनट तक षष्ठीकात्यायनी देवी
21 अक्टूबररात्रि 07:27 मिनट तक सप्तमीकालरात्रि देवी
22 अक्टूबरसायं 05:25 मिनट तक अष्टमीमहागौरी दर्शन
23 अक्टूबरदिन में 03:20 मिनट तक महानवमी, उसके बादसिद्धिदात्री देवी, नवरात्र हवन, दिन में 03:20 मिनट के बाद विजयादशमी लग जायेगी.
24 अक्टूबरसायंकाल मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *