बारामती में ननद-भौजाई के बीच चुनावी मुकाबला, सुप्रिया सुले के खिलाफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबला इस बार बेहद रोचक हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बारामती से सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार घोषित किया है।सुनेत्रा पवार एनसीपी (शरद पवार गुट) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। मालूम हो कि सुनेत्रा पवार अजित पवार की पत्नी हैं। शरद पवार ने पहले ही बारामती सीट से अपनी बेटी और 3 बार की इस सीट से सांसद सुप्रिया सुले को मैदान में उतारने की घोषणा कर दी थी। बारामती को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार के परिवार का गढ़ माना जाता है।
इससे पहले, बारामती सीट से बतौर निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा करने वाले शिवसेना नेता विजय शिवतारे ने शनिवार को अपना रुख बदल लिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत पार्टी से जुड़े शिवतारे ने कहा कि वह पुणे जिले की बारामती सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे और इसके बजाय महायुति गठबंधन के प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे। शिवतारे की पहले की घोषणा से एनसीपी और शिवसेना के बीच मतभेद पैदा हो गया था, क्योंकि भाजपा के साथ ये पार्टियां राज्य में महायुति का हिस्सा हैं। यह मतभेद शिवतारे की ओर से अजित पवार पर किए जा रहे हमलों से भी साफ हुआ।
बारामती लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट के लिए 5 चरणों में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच मतदान होगा। बारामती में 7 मई को मतदान होगा और मतगणना 4 जून को होगी। वहीं, एनसीपी (शरद पवार) ने शनिवार को कहा कि उसने सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज की है। स्टार प्रचारकों के रूप में अन्य दलों के व्यक्तियों के नाम प्रकाशित करके जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और चुनाव संहिता का उल्लंघन से जुड़ा यह मामला है। एनसीपी (शरद पवार) महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) का हिस्सा है, जिसमें शिवसेना (UBT) और कांग्रेस भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *