मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में मुफ्त बिजली-पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर जैसी योजनाएं बंद हो जाएंगी। दिल्ली में इन दिनों इस तरह की अफवाह काफी फैल रही है।सोशल मीडिया पर भी इस तरह के दावे किए जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार के योजना विभाग ने साफ किया है कि सब्सिडी वाली सभी योजनाएं पहले की तरह जारी रहेंगी और मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का इन पर कोई असर नहीं होने जा रहा है।
दिल्ली सरकार की प्लानिंग विभाग की सेक्रेटरी निहारिका राय ने साफ किया है कि कोई भी स्कीम या सब्सिडी बंद नहीं होने जा रही है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्व अफवाह फैला रहे हैं कि मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं और सब्सिडी बंद हो जाएगी। अधिकारी ने कहा है कि कानून अपना काम करता रहेगा। योजनाएं और गवर्नेंस किसी व्यक्ति पर आधारित नहीं होती और यह सामान्य रूप से चलती रहेंगी।
निहारिका राय की ओर से 26 मार्च को जारी प्रेस नोट में कहा गया है, ‘यह संज्ञान में लाया गया है कि कुछ शरारती तत्व अफवाह फैला रहे हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी/रिमांड के बाद कल्याणकारी योजनाएं और सब्सिडी रोक दी जाएगी। कानून अपना काम करता रहेगा और यह साफ किया जाता है कि योजनाएं और गवर्नेंस किसी व्यक्ति पर आधारित नहीं होती और यह सामान्य रूप से चलती रहेंगी। ‘
राय ने कहा कि जनता के बीच डर का वातावरण पैदा करने के लिए इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने साफ किया कि दिल्ली सरकार की ओर से चलाईं जा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी। सब्सिडी और पेंशन मिलती रहेंगी। यह भी कहा गया है कि इस तरह की योजनाएं जनता के पैसों से चलती हैं ना कि किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल का फंड से। लोगों को इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील करते हुए कहा गया है कि किसी भी योजना या सब्सिडी पर कोई भी फर्क नहीं पड़ने जा रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, हर महीने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, महिलाओं को मुफ्त बस सफर जैसी सब्सिडी वाली कई स्कीमें चलाती है। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में अब मुफ्त वाली स्कीमें बंद हो जाएंगी।