केंद्र सरकार ने रेलवे के लाखों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि रेलवे विभाग के नॉन गजेटेड रेलवे कर्मियों के लिए 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस दिया जाएगा।इस फैसले को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने को मंजूरी दी है। इसके अलावा कैबिनेट ने फसल सत्र 2024-25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 150 रुपये बढ़ाकर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दी है।
किन कर्मचारियों को फायदा
सरकार के इस फैसले का फायदा रेलवे के नॉन-गजेटेड ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेकनीशियन, टेकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और ‘सी’ ग्रुप के अन्य कर्मचारियों को मिलेगा। इसके दायरे में RPF/RPSF कर्मी शामिल नहीं है।
कितने रुपये होंगे खर्च
अनुराग ठाकुर के मुताबिक बोनस के तहत 11,07,346 रेलवे कर्मचारियों पर 1968.87 करोड़ रुपये खर्च होंगे। साल 2022-2023 में रेलवे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। रेलवे ने 1509 मिलियन टन का रिकॉर्ड माल लोड किया और लगभग 6.5 बिलियन यात्रियों को सफर कराया। इसका भुगतान रेलवे कर्मचारियों को प्रदर्शन में और सुधार की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगा।