मोदी कभी छुट्टी नहीं लेते, राहुल गांधी विदेश में छुट्टियां मनाते हैं, इनके बीच कोई मुकाबला नहीं : शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन में कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन को ‘परिवारवादियों’ और भ्रष्टाचारियों’ का गठबंधन करार दिया और भरोसा जताया कि भाजपा ‘400 पार'(लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य) के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने भरोसा जताया कि भाजपा कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी। शाह ने कहा कि भाजपा नीत राजग और कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन का कोई मुकाबला नहीं है।

मोदी और राहुल गांधी में कोई मुकाबला नहीं 
उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त होने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कभी छुट्टी नहीं लेने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कोई मुकाबला नहीं, जो गर्मी शुरू होते ही विदेश का दौरा करते हैं। शाह ने कहा, ‘‘आगामी लोकसभा चुनावों में, एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और राजग है तथा हम मोदी के नेतृत्व में चुनाव मैदान में हैं जबकि दूसरी तरफ ‘परिवारवादियों’ और ‘भ्रष्टाचारियों’ का ‘इंडिया’ गठबंधन है।” केंद्रीय गृहमंत्री ने बेंगलुरु में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने देश भर के लगभग 60 प्रतिशत राज्यों का दौरा किया है और दावा किया कि हर जगह लोग ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगा रहे हैं।

PunjabKesari

लोगों से आग्रह सभी सीट पर जीत सुनिश्चित करें
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार भाजपा कार्यकर्ताओं के समक्ष ‘400 पार’ का लक्ष्य रखा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की जनता ने 43 प्रतिशत मत और 17 सीट हमें दी थी। 2019 के चुनाव में यहां की जनता ने 51 प्रतिशत मत के साथ हमें 25 सीट दी। लेकिन इस बार मेरी लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे 60 प्रतिशत मत और सभी 28 सीट पर भाजपा गठबंधन की जीत सुनिश्चित करें।” शाह उत्तर बेंगलुरु, बेंगलुरु दक्षिण, बेंगलुरु ग्रामीण और चिक्कबल्लापुर लोकसभा क्षेत्र के ‘शक्ति केंद्र’ (तीन से पांच मतदान बूथ का समूह) नेताओं और कार्यकर्ताओं को यहां के पैलेस ग्राउंड में संबोधित कर रहे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह पूरे भरोसे से कह सकते हैं कि कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीट पर भाजपा- जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन जीतेगा।

उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस को खाता नहीं खोलने नहीं देंगे। शाह ने दावा किया, ‘‘एक ओर नरेन्द्र मोदी हैं जो लगातार 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं; इन 23 साल में विपक्ष मोदी के खिलाफ 25 पैसे के भ्रष्टाचार का भी आरोप नहीं लगा सकता।” उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी ने 23 साल में पारदर्शिता का उदाहरण देश में स्थापित किया है। दूसरी ओर भ्रष्टाचार का ‘घमंडिया’ गठबंधन है।” शाह ने दावा किया कि मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी नीत कांग्रेस के 10 साल के शासन के दौरान 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाले और भ्रष्टाचार हुए।

PunjabKesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *