मडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (MRPS) के लीडर मंदा कृष्णा मडिगा शनिवार को मंच पर भावुक हो गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधे पर सिर रखकर रोने लगे। दरअसल, पीएम मोदी हैदराबाद में आज चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे।
इससे पहले उन्होंने सिकंदराबाद के पैरेड ग्राउंड में आयोजित ‘अनागरीना वर्गला विश्वरूप महासभा’ (दलित समुदायों की विश्वरूप महासभा) में हिस्सा लिया। इस दौरान कृष्णा मडिगा ने प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया। मंच पर पीएम मोदी से एमआरपीएस नेता बात करते नजर आ रहे थे, जहां अचानक वह उनके कंधे पर सिर रखर रोने लगे। इसके बाद पीएम ने मडिगा का हाथ पकड़कर सांत्वना दी और फिर गले लगाकर उन्हें संभाला।
प्रधानमंत्री मोदी जब हाथ जोड़कर खड़े हुए तो कृष्णा मडिगा ने कहा, ‘किसी भी प्रधानमंत्री ने आज तक मडिगाओं की बैठक में भाग नहीं लिया है।’ बता दें कि मडिगा आरक्षण पोराटा समिति अनुसूचित जाति समुदायों के लिए आरक्षण के सब-कैटेगराइजेशन की मांग कर रही है। बीते तीन दशकों से अधिक समय से यह मांग जारी है। मालूम हो कि मडिगा तेलंगाना में अनुसूचित जाति के सबसे बड़े घटकों में से एक हैं। मडिगा दलित समुदाय है जो ऐतिहासिक रूप से चमड़े का काम करने वाले और मैला ढोने से जुड़ा रहा है।
मेरे छोटे भाई की तरह हैं कृष्णा मडिगा: PM मोदी
आज मंच पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत तेलुगु में की। उन्होंने सम्मक्का और सरम्मा को याद किया। इसे दलित वर्गों की सबसे बड़ी महासभा कहते हैं। पीएम मोदी ने सभा में कहा, ‘मंदा कृष्णा मडिगा… मेरे छोटे भाई की तरह हैं। मुझे बड़े प्रेम से इस बैठक में आमंत्रित किया गया है।’ प्रधानमंत्री ने तेलंगाना मडिगा समुदाय को बधाई दी और इतना जज्बा दिखाने के लिए मडिगा समुदाय को धन्यवाद भी दिया। मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने मंदा कृष्णा मडिगा की तारीफ की है। इससे पहले तेलंगाना में ही वारंगल यात्रा के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। प्रधानमंत्री ने कृष्णा मडिगा को बड़ी गर्मजोशी से गले लगाया और ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की थीं।
मंदा कृष्णा मडिया के बारे में जानिए
बता दें कि पीएम मोदी नई दिल्ली से एक विशेष उड़ान से बेगमपेट हवाई अड्डे पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर सरकारी और पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। बाद में मोदी सड़क मार्ग से परेड ग्राउंड के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री की यात्रा के कारण परेड ग्राउंड के आसपास के कुछ क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंध सहित व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई। पीएम मोदी की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। मडिगा समुदाय के अधिकारों को लेकर लड़ाई के लिए मंदा कृष्णा को जाना जाता है। उनकी पहचान राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर है। 1994 में मडिगा आरक्षण पोराटा समिति की स्थापना हुई। उन्होंने जातिगत भेदभाव, बच्चों के स्वास्थ्य और विकलांगता अधिकारों जैसे मुद्दों को खूब उठाया है।