इंडिया या एनडीए गठबंधन से दूर रहने की घोषणा कर चुकीं बसपा प्रमुख मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी के तहत उन्होंने अपने उत्तराधिकारी का ऐलान भी पिछले दिनों कर दिया।मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। अब खबर आ रही है कि बसपा सुप्रीमो मायावती नया प्रयोग कर सकती हैं। इसके तहत उत्तराधिकारी बने आकाश आनंद को लोकसभा चुनाव लड़ा सकती हैं। आकाश आनंद के लिए बिजनौर सीट चुनी गई है। उन्हें यहां से प्रत्याशी बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी अंतिम फैसला होना बाकी है।बसपा नेताओं के अनुसार पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश की 14 सीटों को महत्वपूर्ण मानकर तैयारी कर रही हैं। गत दिनों लखनऊ में हुई पार्टी की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इस बात के संकेत दिये गये हैं कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी महत्वपूर्ण सीटों से चुनाव लड़ाएगी।गत दिनों ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। उसके बाद हाईकमान के स्तर पर पार्टी नेताओं की एक बैठक भी हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसी दौरान पार्टी नेतृत्व ने वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण सीटों से चुनाव लड़ाने को लेकर चर्चा की।बसपा नेताओं के अनुसार अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी सुप्रीमो मायावती की पुरानी सीट बिजनौर लोकसभा से आकाश आनंद को लड़ाने की चर्चा शुरू हो गई है। बिजनौर लोकसभा सीट बसपा की सिटिंग सीट है। इसी सीट से मायावती पहली बार लोकसभा पहुंची थीं। पार्टी नेताओं का यह भी कहना है कि इस सीट पर दलित, मुस्लिम वोटर की संख्या अधिक है। ऐसे में मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद के लिए यह सबसे आसान और सुरक्षित हो सकती है।आकाश आनंद को प्रत्याशी बनाकर बसपा पश्चिम की अन्य 13 सीटों पर भी अपना संदेश दे सकती हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बसपा कई सीटों पर नया प्रयोग करने की तैयारी में है। इसके तहत अन्य वरिष्ठ नेताओं सतीश चंद्र मिश्रा, विश्वनाथ पाल समेत कुछ और नेताओं के चुनाव लड़ाने की चर्चा चल रही है।
1989 में मायावती बनीं थी सांसद
बसपा नेताओं के अनुसार पार्टी बिजनौर सीट को काफी महत्वपूर्ण मान रही है। 1989 में पहली बार मायावती इसी सीट से लोकसभा के लिए चुनी गई थीं। उसके बाद इस सीट पर सपा, रालोद और भाजपा के सांसद चुने गए। 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा से मलूक नागर ने जीत दर्ज की। इस तरह बिजनौर सीट बसपा की सिटिंग सीट है।