उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद्र और भारतीय राजनीति के युग पुरुष लोक नायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में लोकनायक जयप्रकाश की जीवन यात्रा से देश के युवाओं को अनंतकाल तक समाज सेवा की प्रेरणा मिलती रहेगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए डिप्टी सीएम ने लिखा, “कांग्रेस की तानाशाही की पहचान 1975 आपातकाल में जन-जन की आवाज बनकर लोकतंत्र को पुनः स्थापित कराने के लिए ‘संपूर्ण क्रांति’ के नारे को बुलंद करने वाले लोकतंत्र एवं सामाजिक समरसता की प्रखर आवाज़ युग पुरुष लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”
अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘ग्रामीण जीवन व गांवों की संस्कृति को अपनी लेखनी के माध्यम से साहित्य पर उतारने वाले आधुनिक हिन्दी के पितामह, उपन्यास सम्राट तथा अपनी रचनाओं से समाज में व्याप्त समस्याओं को दर्शाने वाले महान कहानीकार एवं प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी रचनाएं युगों-युगों तक पाठकों की प्रेरणास्रोत बनकर भारतीय ग्रामीण जीवन के महत्व को दर्शाती रहेंगी।’वहीं, प्रदेश भाजपा के सह मीडिया संपर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव ने लिखा है कि जनक्रांति के अगुआ कायस्थ कुलश्रेष्ठ जयप्रकाश नारायण और लेखनी के माध्यम से कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकने वाले कायस्थ कुलभूषण धनपत राय श्रीवास्तव ‘मुंशी प्रेमचंद्र’ को पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन।