देखा जाएगा… लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर लालू यादव की बेटी रोहिणी ने दिया ये जवाब

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर जवाब दिया है। रोहिणी ने फिलहाल चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है।पटना में शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव लड़ना है या नहीं, भविष्य में देखा जाएगा। इससे संकेत मिले हैं कि लालू की बेटी रोहिणी भविष्य में चुनावी राजनीति में कदम रखने पर विचार कर सकती हैं।पिछले कुछ दिनों से बिहार के सियासी गलियारों में रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने की अटकलें चल रही हैं। हाल ही में वह सिंगापुर से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आईं। उन्होंने काराकाट लोकसभा क्षेत्र में दाउदनगर स्थित अपने ससुराल में मीडिया से बातचीत में चुनावी राजनीति में आने के संकेत दिए थे। रोहिणी ने कहा था कि अगर क्षेत्र की जनता चाहेगी तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी। इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि आरजेडी उन्हें काराकाट लोकसभा से प्रत्याशी बना सकती है।हालांकि, अब उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया है। रोहिणी आचार्य शनिवार को वापस सिंगापुर के लिए रवाना हो गईं। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका अभी चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। भविष्य में मन बनेगा तो देखा जाएगा।बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और राजनीतिक मसलों पर अक्सर बीजेपी और मोदी सरकार को घेरती हुईं नजर आती हैं। पिछले साल लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। रोहिणी ने ही अपने पिता को किडनी डोनेट की थी। उनके इस कदम की बहुत तारीफ भी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *