मोहम्मद लालू और मोहम्मद नीतीश, जन्माष्टमी की छुट्टी काटने और ईद की बढ़ाने पर BJP का तंज

बिहार में अगले साल के लिए सरकारी स्कूलों की छुट्टी की लिस्ट से राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार और लालू यादव को आने वाले समय में मोहम्मद लालू यादव और मोहम्मद नीतीश कुमार के रूप में जाना जाएगा।बीजेपी नेता ने आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के मुख्यमंत्री पर राज्य को इस्लामिक स्टेट बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा उनके प्रयासों का पुरजोर विरोध करेगी। यह मामला सरकारी स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी करने के बाद उत्पन्न विवाद से जुड़ा है।दरअसल,राज्य सरकार ने उर्दू स्कूलों में जुमे के दिन यानी शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी घोषित कर दिया है। इसके अलावा 2024 में ईद और बकरीद की छुट्टी बढ़ा दी गई है और जन्माष्टमी, रामनवमी, महाशिवरात्रि, राखी, तीज, जीतिया जैसे कई पर्वों पर छुट्टी खत्म कर दी है।

इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नाराजगी जताते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार ने तीसरी बार अपना तुगलकी फरमान जारी किया है। हिंदुओं के शिवरात्रि जन्माष्टमी, रामनवमी जैसे बड़े महापर्वों पर छुट्टियों में कटौती कर दी गई है तो दूसरी ओर मुसलमानों की ईद-बकरीद जैसे पर्वों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश की सरकार बिहार में इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है। इसी कारण से सीमांचल के जिलों अररिया, पूर्णिया, कटिहार जैसे जगहों पर शुक्रवार को स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी को मान्यता दी गई है । अब तो यह लगता है कि नीतीश कुमार की सरकार पूरे बिहार में शुक्रवार को इस्लामिक छुट्टी करने की योजना बना रही है।

केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी दी है कि सरकार अगर हिंदुओं की छुट्टियां के साथ खिलवाड़ नहीं बंद करती है तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सरकार ने जिस तरह छुट्टियों में कटौती की है वैसे ही उसे फिर से बहाल कर दे। नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। आगामी चुनावों में नीतीश कुमार को बिहार की जनता इसका जवाब दे देगी। अब इन नेताओं को मोहम्मद नीतीश कुमार और मोहम्मद लालू यादव के नाम से जाना जाएगा।

बिहार बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी सरकार के फैसले पर टिप्पणी की गई है। नीतीश सरकार के इस फैसले से संबंधित सूचनाओं के साथ लिखा गया है- इस्लामिक रिपब्लिक आफ बिहार।

बताते चलें कि बिहार के शिक्षा विभाग के 2024 कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्मावकाश केवल विधार्थियों के लिए होगा। इस दौरान विद्यालयों के शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों को सरकारी कैलेंडर के अनुसार स्कूल आना होगा। इसके साथ ही विभाग ने हिंदूओं के पर्व रक्षाबंधन, महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी, मकर संक्रांति, तीज, विश्वकर्मा पूजा और जितिया सहित अन्य त्योहारों की छुट्टी को रद्द कर दिया है। दुर्गा पूजा, छठ आदि त्योहारों की छुट्टियों को कम कर दिया गया है। दूसरी ओर मुस्लिमों के त्योहारों में ईद, मुहर्रम और बकरीद की छुट्टी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *