किसान आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर पुलिस के साथ टकराव में मारे गए पंजाब के युवा किसान का आज आठ दिन बाद उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। देर रात 11 बजे शुभकरण सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था।शुभकरण मौत मामले में पंजाब पुलिस ने पटियाला के पातड़ां थाने में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आज दिल्ली कूच का फैसला लेना था लेकिन किसान नेताओं ने फिलहाल इसे टाल दिया है।
रणनीति का फैसला कल करेंगे: डल्लेवाल
किसान-मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमने शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया है। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन जारी है। तीन मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन की ओर से बल्लोह गांव में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। हम पंजाब और हरियाणा व आसपास के राज्यों के सभी किसानों, मजदूरों और महिलाओं से इसमें शामिल होने का अनुरोध करते हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि दिल्ली कूच के लिए रणनीति का फैसला कल करेंगे। वहीं, भाकियू चढ़ूनी के गुरनाम चढूनी ने कहा कि उनका पंजाब का संगठन आंदोलन में शामिल है। वे भी बाहर से आंदोलन में सहयोग करते रहेंगे। गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि डल्लेवाल ने आंदोलन के लिए संपर्क नहीं किया।
केंद्र सरकार किसानों से बातचीत को तैयार : मुंडा
उधर, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार आंदोलन कर रहे किसानों के साथ वार्ता के लिए तैयार है। बता दें कि केंद्र सरकार व किसानों के बीच अब तक चार दौर की बातचीत हो चुकी है, पर कोई समाधान नहीं निकला। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान दिल्ली मार्च पर अड़े हैं।
दो बहनों का इकलौता भाई था
शुभकरण के परिवार वालों ने पंजाब सरकार के सामने मांग रखी थी कि जब तक भगवंत मान सरकार शुभकरण के हत्यारों को सजा नहीं देगी, तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। शुभकरण सिंह की उम्र करीब 21 साल थी। वह दो बहनों का इकलौता भाई था, जिनके पिता चरणजीत सिंह स्कूल वैन ड्राइवर हैं और मां की पहले ही मौत हो चुकी है। भारतीय किसान एकता सिद्धपुर यूनियन से ताल्लुक रखने वाला शुभकरण सिंह बीती 13 फरवरी को दिल्ली की तरफ किसानों के साथ कूच करते हुए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा था।
पंजाब पुलिस ने हरियाणा के जींद में बताया घटनास्थल
पंजाब पुलिस ने मृतक शुभकरण के पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पटियाला के पातडा थाने में मामला दर्ज किया है। एफआईआर में धटनास्थल खनौरी के पास हरियाणा के जींद जिले के गढ़ी में बताया गया है। इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से शुभकरण के परिवार को को 1 करोड़ रुपए की मुआवज़ा देने की घोषणा की थी। शुभकरण की छोटी बहन को पंजाब सरकार की ओर से नौकरी देने की भी बात कही गई थी। भगवंत मान सरकार ने कहा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।