केशव प्रसाद मौर्य ने जातीय जनगणना का किया समर्थन, बोले- मैं इसका विरोधी नहीं

बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. जातिगत जनगणना को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है.उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं जातिगत जनगणना का समर्थक हूं. मैंने कभी भी इसका विरोध नहीं किया है. मैं भी चाहता हूं कि पूरे देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए.हालांकि इस मुद्दे पर उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग जातिगत जनगणना के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं, उन्होंने सत्ता में रहते हुए दलित और पिछड़ो के लिए अब तक क्या किया है? उन्होंने कहा कि जो दल जातिगत जनगणना के नाम पर सियासत की रोटी सेक रहे हैं और कई पिछड़ी जातियों के हिमायती होने का दावा कर रहे हैं उन्हें जवाब देना चाहिए कि आजादी के 76 साल के बाद भी ये जातियां इतनी गरीब और आर्थिक और शैक्षिक नजरिए से इतनी पिछड़ी हुई क्यों है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को देश को बताना होगा कि जब वो सत्ता में थे तब इन जातियों की सुध क्यों नहीं ली. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं जो किसी के लिए भी सही नहीं है.

बीजेपी के पक्ष में बन रहा माहौल

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा लोगसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी सत्ता में आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के पक्ष में तेजी से माहौल बन रहा है. यही कारण है कि विपक्षी गठबंधनों में बेचैनी बढ़ गई है. विपक्षी दलों में हार की हताशा अभी से दिखने लगी है, यही कारण है कि हर दिन विपक्ष नए-नए मुद्दे लाकर अपने को बचाने में जुटी है. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने पहले ही कहा था कि जो गरीब हैं, आर्थिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े हैं उन सबको लाभ मिलना चाहिए. चाहे वा हिंदू हो या फिर मुसलमान.

यूपी में बीजेपी जीतेगी 80 सीटें

केशन प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन तीसरी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी को सभी 80 सीटें हासिल होंगी और देश में एक बार फिर एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *