शराब घोटाले में AAP को भी बनाएंगे आरोपी, CBI और ED ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अब आम आदमी पार्टी (आप) को भी आरोपी बनाया जाएगा। केस की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई और ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि ‘पार्टी’ को आरोपी बनाने का फैसला किया गया है।मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीआई और ईडी ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी।जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की बेंच ने सोमवार को सिसोदिया की जमानत याचिका पर लंबी सुनवाई की। जस्टिस संजीव खन्ना ने दोनों पक्षों से कई सवाल किए। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की ओर से पेश हुए अडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा, ‘हम परोक्ष रूप से उत्तरदायी होने के लिए पीएमएलए की धारा 17 का इस्तेमाल करते हुए ‘आप’ को आरोपी बना रहे हैं। हमने इस संबंध में फैसला ले लिया है।’बेंच ने राजू से पूछा कि क्या राजनीतिक दल के खिलाफ उसी अपराध के लिए आरोप होंगे जो सिसोदिया और अन्य के लिए हैं या अलग। कोर्ट ने कहा, ‘अपने बयान में सावधानी रखें। क्या यह सीबीआई की ओर से जांचे जा रहे प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट में भी अलग आरोप होगा?’ कोर्ट ने राजू से मंगलवार को जवाब देने को कहा। हालांकि, एएसजी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि ‘आप’ के खिलाफ आरोप अलग होंगे, जबकि अपराध वही होगा।

मनीष सिसोदिया की ओर ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि मीडिया में हेडलाइंस बनाने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। सिंघवी ने कहा, ‘उनके (एएसजी) के अंतिम वाक्य पर आप कल के न्यूजपेपर में असर देखेंगे।’ सिंघवी ने कहा कि उनके मुवक्किल की गिरफ्तारी के एक साल बाद, 5 सप्लीमेंट्री चार्जशीट और 500 गवाहों की पड़ताल के बाद अब वे एक आरोपी जोड़ना चाहते हैं।

पिछले दिनों इसी मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से सवाल किया था कि यदि उनका कहना है कि (शराब घोटाले से) राजनीतिक दल को इसका फायदा मिला तो उसे आरोपी क्यों नहीं बनाया गया? बाद में कोर्ट ने इसे अधिक स्पष्ट करते हुए कहा था कि उनका कहने का यह मकसद नहीं कि किसी को आरोपी बनाया जाए, बल्कि यह सवाल किया गया था।

गौरतलब है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले के आरोप में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस साल फरवरी के अंत में गिरफ्तार किया गया था। सिसोदिया को निजली अदालत और हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाल ही में इसी केस में आप के एक और वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *