आठ मोबाइल फोन से डेटा हटाया, 10 लाख का कमरा बुक किया; ईडी ने के कविता पर क्या कहा

दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में बीआरएस नेता के कविता को अदालत से झटका लगा है। दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत सोमवार को तीन जुलाई तक बढ़ा दी है।

सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में कई अहम बातें कहीं। ईडी ने अदालत में के कविता के खिलाफ जो चार्जशीट दायर की है उसमें कहा है कि के कविता ने आठ मोबाइल फोन के डेटा मिटाए, इनमें सबूत हो सकते थे। ईडी ने यह भी कहा कि के कविता ने पांच सितारा होटल में 10 लाख रुपये का एक कमरा बुक किया था।

ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि बीआरएस नेता ने साउथ ग्रुप के साथ मिलकर साजिश रची और दिल्ली की सत्ताधारी AAP पार्टी को शराब के लाइसेंस के बदले में 100 करोड़ रुपये दिए। वो Indo Spirits में भी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए साजिश रची जिसे 100 करोड़ पेमेंट के लिए होलसेल लाइसेंस दिया गया था। Indo Spirits को 12 फीसदी मुनाफे का मार्जिन दिया गया। इस नीति के बंद होने तक उसने 192.8 करोड़ का मुनाफा कमाया।

ईडी ने अपने दस्तावेजों में कहा है कि फेवर हासिल करने के लिए रिश्वत दिए गए थे। रिश्वत के जरिए यह सुनिश्चित किया गया कि विभिन्न एलआई में साउथ ग्रुप की हिस्सेदारी हो। एजेंसी का दावा है कि 100 करोड़ के रिश्वत को अवैध रास्तों के जरिए गोवा भेजा गया। आरोप है कि इन पैसों का इस्तेमाल आप के चुनाव प्रचार में होना था। ईडी ने यह भी दावा किया है कि के कविता और साउथ ग्रुप के अन्य सदस्यों में शामिल समीर महेंद्रू समेत अन्य लोगों ने lndo Spirits के निर्माण में भूमिका अदा की जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था।

बहरहाल आपको बता दें कि कविता के खिलाफ पहले जारी एक पेशी वारंट की तामील करते हुए उन्हें अदालत में पेश किया गया और विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। अदालत ने 29 मई को मामले में बीआरएस नेता के खिलाफ आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए वारंट जारी किया था। अदालत ने इस मामले में तीन सह-आरोपियों प्रिंस, दामोदर और अरविंद सिंह को जमानत दे दी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दौरान तीनों आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था। हालांकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था। कविता कथित घोटाले में ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज दो मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं। यह ‘घोटाला’ दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने और उसके कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धन शोधन से संबंधित है। इस आबकारी नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था।

ईडी ने कविता (46) को 15 मार्च को हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *