टाइगर या प्रेम? कैटरीना कैफ को सलमान खान का कौन सा किरदार सबसे ज्यादा पसंद है?

टाइगर और जोया की जोड़ी ने जितना फैंस को इम्प्रेस किया है, उतना ही गुलजार सिनेमाघरों को भी कर रहे हैं. पहले एक था टाइगर, फिर टाइगर जिंदा है और अब टाइगर-3 भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.

सलमान खान और कैटरीना कैफ की ये फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हुई थी, हालांकि, 7 दिन में ही फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू लिया है. इस जोड़ी ने महज हफ्तेभर में जो कमाल दिखाया है, ऐसा होना लाजमी था, क्योंकि जोया और टाइगर की जोड़ी हिट है. इसी बीच कैटरीना कैफ ने आस्क मी सेशन किया, जहां फैंस ने सलमान खान के दो बेस्ट रोल को लेकर एक्ट्रेस से सवाल किए हैं.

बता दें कि, सलमान खान 15 से भी ज्यादा बार ‘प्रेम’ बनकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, बीवी नंबर-1, पार्टनर और प्रेम रतन धन पायो. न जानें कितनी ही ऐसी फिल्में हैं, जिसमें सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया है. हालांकि, कैटरीना कैफ को सलमान खान का कौनसा किरदार पसंद है, टाइगर या प्रेम? एक्ट्रेस ने खुलासा किया है.

टाइगर या प्रेम? कैटरीना को कौन पसंद है?

हाल ही में टाइगर की जोया उर्फ कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी सेशन रखा था. जहां एक्ट्रेस से फैंस ने अलग-अलग मजेदार सवाल किए. इस दौरान एक यूजर ने पूछा कि, आपको प्रेम अच्छा लगता है या फिर टाइगर? इस दौरान एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘टाइगर अच्छा लगता है क्योंकि टाइगर में प्रेम कूट-कूटकर भरा हुआ है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *