आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जया प्रदा नाहटा सोमवार को फिर कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। इस पर अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी करने के आदेश दिए।
इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 अक्तूबर की तारीख तय की गई है। उधर, जया प्रदा से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन के एक अन्य मामले में विवेचक ने कोर्ट में गवाही दी।
लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ स्वार कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था। इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही। यहां 313 की कार्यवाही के लिए आरोपी को सोमवार को तलब किया गया था, लेकिन जयाप्रदा लगातार कोर्ट में तारीख पर नहीं आ रही हैं और उनकी ओर से हर बार हाजिरीमाफी लगती रही है।
एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि कोर्ट ने लगातार अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए पूर्व सांसद जयाप्रदा के गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। इसकी सुनवाई 21 अक्तूबर को होगी। वहीं जया प्रदा के खिलाफ केमरी थाने में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के एक अन्य केस में भी सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान केस के विवेचक योगेश गिरी कोर्ट में पेश हुए और उनकी गवाही पूरी हो गई है। अब इस केस की सुनवाई 26 अक्तूबर को होगी।