जब जितेंद्र ने घुमाया अमिताभ बच्चन को फोन, बोले- लो अमित! ये फिल्म तुम कर लो

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की सुपरहिट फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘डॉन’ की घोषणा के बाद से हर तरफ ‘डॉन 3’ की चर्चा हो रही है. अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की इस विरासत को अब रणवीर सिंह आगे बढ़ाने जा रहे हैं.

इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म देखने के लिए तो अभी आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन आज हम आपको ‘डॉन’ नाम से बनी पहली फिल्म की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ी कि प्रोड्यूर्स के भाग्य खुल गए. तो आइए जानते हैं विस्तार से-

साल 1978 को हिंदी सिनेमा के जगत में अमिताभ बच्चन के साल के तौर पर भी जाना जाता है. इस साल 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अमिताभ बच्चन की 3 फिल्में थीं. साल 1978 में जब निर्देशक चंद्रा बरोट ने ये फिल्म बनाई थी, तो शायद उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर इतिहास रच देगी. इस फिल्म के जरिए सलीम-जावेद की जोड़ी ने एक बार फिर पर्दे पर अपने कलम का जादू बिखेरा था.

सलीम-जावेद की अन्य कई सुपरहिट फिल्मों की तरह ही उनकी इस फिल्म के लिए भी अमिताभ बच्चन पहली पसंद नहीं थे. सलीम-जावेद की इस सुपरहिट जोड़ी ने पहले ये फिल्म ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र को ऑफर की थी. जब धर्मेंद्र ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया, तो ये लेखक अपनी स्क्रिप्ट लेकर जितेंद्र के पास पहुंचे, लेकिन जितेंद्र भी ये फिल्म साइन नहीं कर सके.

1 फिल्म की शूटिंग में लगता था 3-4 साल का समय
दरअसल, उन दिनों जितेंद्र पहले से ही कई फिल्मों में काम कर रहे थे और उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा नियम था कि कोई भी एक्टर एक वक्त पर तय संख्या से ज्यादा फिल्में साइन नहीं कर सकता है. दरअसल, पहले ये नियम न होने कि वजह से एक्टर्स एक साथ कई फिल्में साइन कर लेते थे जिस वजह से फिल्म मेकर्स को एक फिल्म की शूटिंग पूरी करने में 3 से 4 साल का समय लग जाता था.

निर्माताओं ने लगाया प्रतिबंध
निर्माताओं द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने की वजह से स्क्रिप्ट पसंद आने के बावजूद जितेंद्र इस फिल्म को साइन नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन के नाम का सुझाव देकर एक्टर की किस्मत चमका दी. जितेंद्र को यकीन था कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में अगर कोई ऐसा एक्टर है जो ‘डॉन’ के साथ न्याय कर सकता है, तो वह अमिताभ बच्चन हैं.

जितेंद्र ने फोन कर दिया फिल्म करने का सुझाव
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि फिल्म निर्देशक और निर्माता को बिग बी के नाम का सुझाव देने के बाद जितेंद्र ने खुद उन्हें फोन कर उनसे फिल्म करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी है और तुम फिल्म को हाथ से मत जाने देना. ये फिल्म बिग बी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म का गाना ‘खइके पान बनारस वाला …’ हो या फिर डायलॉग सबकुछ आज भी दर्शकों के जहन में ताजा है.

अमिताभ बच्चन ने जताया जितेंद्र का आभार
‘डॉन’ की सफलता ने अमिताभ बच्चन की शोहरत को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया था और बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ बनने के बाद भी अमिताभ बच्चन कई मौकों पर अपने दोस्त जितेंद्र का आभार जता चुके हैं. अमिताभ बच्चन ने तो जितेंद्र की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा था कि उन्हें हमेशा से ही स्क्रिप्ट की अच्छी समझ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *