जापान में एक एयरपोर्ट पर भयंकर विमान हादसा हो गया। लैंडिंग के वक्त यह रनवे पर खड़े एक विमान से टकरा गया जिसके बाद भीषण आग लग गई। हैरान करने वाली बात यह थी कि विमान में सवार सभी 379 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन रनवे पर पहले से खड़े जिस विमान से यह टकराया था उसमें पांच शव पाए गए हैं।शव पूरी तरह से झुलस गए थे। जानकारी के मुताबिक कोस्ट गार्ड के पांच सदस्य इस हादसे में मारे गए हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हादसे के दो घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।जानकारी के मुताबिक विमान में सवार छह में से पांच अधिकारियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। रॉयटर्स के मुताबिक यह एक कोस्ट गार्ड का विमान था जो कि जापान में आए भूकंप के बाद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के उद्देश्य से आया था।घटना के बाद सामने आए वीडियो में ऊंची लपटें उठती दिख रही थीं। आग की वजह से इतना बड़ा विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक तत्काल आग बुझाने के लिए दो दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जानकारी के मुताबिक विमान के पायलट को बचा लिया गया था। तोक्यो के हनेदा एयरपोर्ट पर हादसे के बाद सभी रनवे को बंद कर दिया गया है।जापान के सरकारी चैनल एनएचके के मुताबिक हादसे के बाद सबसे पहले लोगों को उतारने पर ध्यान दिया गया। इसके बाद आपातकालीन द्वार से एक-एक कर लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं कई लोगों ने विमान से छलांग लगा दी जिससे उनको चोटें आई हैं। जापान में लंबे समय के बाद इस तरह का कोई विमान हादसा हुआ है।