यहां 4 लाख युवाओं ने पकड़े हथियार और PM का बेटा US में काट रहा मौज

जरायल में हमास से युद्ध के बीच 4 लाख के करीब युवाओं ने देश की रक्षा के लिए हथियार उठा लिए हैं। अकेले गाजा पट्टी की सीमा पर ही तीन लाख से ज्यादा सैनिक तैनात हैं और जमीनी हमले की भी तैयारी है।

लेकिन इजरायल में इन दिनों पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से उनके बेटे को लेकर सवाल पूछा जा रहा है, जो इन दिनों अमेरिका में हैं। हर कोई सवाल पूछ रहा है कि जब लाखों युवाओं ने हथियार थाम लिए हैं तो फिर पीएम नेतन्याहू के बेटे याइर अमेरिका में क्या कर रहे हैं। यह मुश्किल सवाल है, जिसका नेतन्याहू सामना कर रहे हैं।

इजरायल पर हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक भीषण हमला बोल दिया था। इस अटैक में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में हमास ने लोगों को बंधक भी बना लिया। तब से ही इजरायल अटैकिंग और गाजा पर हमले बोले जा रहे हैं। अब तक इस जंग में 5000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेतन्याहू के बेटे याइर इसी साल की शुरुआत में अमेरिका के फ्लोरिडा चले गए थे। इन दिनों 32 वर्षीय याइर की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह एक बीच पर मौजूद हैं।

इजरायली इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि जब दुनिया भर से यहूदी युवा आकर हथियार उठा रहे हैं, तब पीएम के बेटे क्या कर रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकती। खबरें तो यहां तक हैं कि सेना और नेतन्याहू के बीच भी मतभेद पैदा हो गए हैं। एक सैनिक ने पीएम के बेटे के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘याइर मियामी बीच पर अपनी लाइफ एंज़ॉय कर रहे हैं, जबकि हम लोग यहां फ्रंट लाइन में हैं। ये हम लोग हैं, जो अपने परिवार, काम और बच्चों को छोड़कर देश की रक्षा में जुटे हैं। लेकिन ऐसे हालात के लिए जिम्मेदार लोग कुछ और ही कर रहे हैं।’

सैनिक बोले- परिवार तो हम भी छोड़कर यहां आए हैं

एक अन्य सैनिक ने कहा कि मैं खुद अमेरिका से लौटकर आया हूं। वहां भी एक नौकरी करता था, मेरी जिंदगी थी और परिवार था। यह क्या अच्छी बात है कि हम लोग सब कुछ छोड़कर यहां आए हैं और पीएम का बेटा नहीं है। आखिर वह ऐसे वक्त में इजरायल में मौजूद क्यों नहीं है। सैनिक ने कहा कि यह ऐसा वक्त है, जब हर इजरायली को यहां होना चाहिए। पीएम के बेटे को भी यहां रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *