इजरायल पर हमला करने वाले हमास ने एक बार फिर मंसूबे जाहिर कर दिए हैं। हमास के एक अधिकारी ने साफ कर दिया है कि वे इजरायल पर बार-बार हमले करते रहेंगे। हाल ही में दिए एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि ‘इजरायल को सबक सिखाना जरूरी है।’ हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर रॉकेट दाग दिए थे।
करीब चार सप्ताह से दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष जारी है।
इजरायली मीडिया ynet के मुताबिक, लेबनान की LBC टीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान गाजी हमाद ने कहा, ‘अल अक्सा फ्लड सिर्फ पहली बार था और इसके बाद दूसरी बार, तीसरी बार और चौथी बार भी होगा।’ हमाद का कहना है कि 7 अक्टूबर को जो भी हुआ, उसके लिए हमास को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमने जो भी किया है वह उचित है।’
हमाद ने कहा, ‘इजरायल एक देश है, जिसकी हमारी जमीन पर कोई जगह नहीं है। हमें उस देश को हटाना ही होगा…।’ उन्होंने कहा, ‘हमें इजरायल को सबक सिखाना होगा और हम यह बार-बार करेंगे। अल अक्सा फ्लड सिर्फ पहली बार था और इसके बाद दूसरी बार, तीसरी बार और चौथी बार भी होगा। क्योंकि हमारे पास समाधान करने का दृढ़ संकल्प है और लड़ने की क्षमता है।’
हमास नेता ने कहा, ‘अगर हमें कीमत चुकानी होगी? तो हां हम चुकाने के लिए तैयार हैं। हमें शहीदों का देश कहा जाता है और हमें शहीदों की कुर्बानी पर गर्व है।’ उन्होंने कहा, ‘हम आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते, लेकिन जमीन पर कुछ जटिलताएं थीं…।’ उन्होंने कहा कि कब्जा खत्म होना चाहिए और सिर्फ गाजा ही नहीं, बल्कि फिलिस्तीन की पूरी जमीन पर।
उन्होंने इजरायल पर आरोप लगाए, ‘इसकी वजह इजरायल है, हम नहीं हैं। हम कब्जे के पीड़ित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे में कोई भी हमें जो 7 अक्टूबर को हुआ, उसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता।’
अब तक इजरायल ने तबाह किए हमास के 11 हजार ठिकाने
तेल अवीव। इजरायल ने गाजा चल रहे अपने सैन्य अभियान में बुधवार को हमास के कई ठिकाने तबाह कर दिए हैं। इजरायल ने बताया है कि उसने अब तक हमास के 11,000 ठिकाने नष्ट कर दिए हैं। जमीनी और हवाई हमलों में हमास के इन ठिकानों को तबाह किया गया है। इसके साथ ही इजरायल ने इस जंग को अब समुंद्र की ओर भी बढ़ा दिया है। इजरायल ने कहा है कि उसने लाल सागर में युद्धपोत तैनात किया है।