उनकी सोच को सलाम; इस्लामिक संगठन ने पीएम मोदी के लिए क्यों कहा ऐसा

केंद्रीय ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में देश की एकता अखंडता और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वालों को टिकट नहीं देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए शुक्रिया अदा किया है।पीएम मोदी को लेटर लिखकर उनकी तारीफ भी की गई है।बोर्ड के प्रवक्ता सैय्यद मुजफ्फर अली ने सोमवार को यहां बताया कि मुसलमानों के धार्मिक और सामाजिक बुद्धिजीवी वर्गों की संस्था ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनई हसनी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है और मिलने का समय भी मांगा है।बोर्ड के प्रवक्ता सैयद मुजफ्फर अली ने बताया कि बोर्ड ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में वैसे नेताओं का टिकट काट कर सराहनीय कदम उठाया है, जिनके विवादस्पद बयानबाजी से न केवल देश का माहौल खराब होता है बल्कि प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मकसद को भी कहीं न कहीं नुकसान पहुंचता है।उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक बयान देने वालों को दरकिनार करना यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के विकास की रफ्तार को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार की बाधा को बर्दाश्त नहीं कर सकते, प्रधानमंत्री की इस सोच को उलेमा बोर्ड सलाम करती है।गौरतलब है कि भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और रमेश बिधूड़ी जैसे कुछ सांसदों का टिकट काट दिया है, जो अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते थे। भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की अब तक दो सूची जारी की है और इसमें कई पुराने सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है। देश में 26 अप्रैल से 1 जून तक लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में एनडीए के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि वह जनता से भाजपा को 370 से अधिक सीटें जितवाने की अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *