इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री ने मंगलवार को पीएम मोदी को फोन किया। इस दौरान उन्होंने अपने देश के वर्तमान हालात के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत इजरायल के साथ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने फोन किया और वर्तमान हालात के बारे में बताया। भारत के लोग इस मुश्किल समय में पूरी मजबूती से इजरायल के साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि भारत किसी भी तरह के आतंकवाद का पुरजोर ढंग से विरोध करता है।
हमले के दिन भी जताया था दुख
इससे पहले जब बीते शनिवार को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, तब भी पीएम मोदी ने इस पर दुख जताया था। तब सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि वह इजरायल पर हुए आतंकी हमले से बहुत ज्यादा दुखी हैं। उन्होंने लिखा था कि हम विचारों और प्रार्थनाओं के साथ इजरायल के मासूम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ। गौरतलब है कि हमास और इजरायल के युद्ध को चार दिन बीत चुके हैं। हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने भी कड़ी कार्रवाई की है। तब से लगातार दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है और अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं।
गाजा में हवाई हमले
गाजा में शासित चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को इजरायल पर अचानक और भीषण हमले किए। इसके बाद इजराइल ने गाजा में हवाई हमले किए और गाजा में भोजन, ईंधन और अन्य सामान की आपूर्ति पर रोग लगा दी। इजरायल के इस कदम ने संयुक्त राष्ट्र और 23 लाख की आबादी वाले गाजा में सक्रिय सहायता समूहों के बीच चिंता बढ़ा दी। अब भी गाजा में काम कर रहे ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ क्षेत्र में पहले से ही मौजूद आपूर्ति पर निर्भर है क्योंकि नाकाबंदी के चलते नई आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है। ब्रसेल्स में संगठन के एक अधिकारी इमैनुएल मस्सार्ट ने यह जानकारी दी।