भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एड़ी की चोट के कारण करीब सात सप्ताह तक भारतीय टीम बाहर हो सकते हैं। जोकि भारत के लिए टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए बड़ा झटका है। हाल ही में समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान फील्डिंग करते समय सूर्यकुमार यादव के टखने में ग्रेड-2 चोट आई।
सूर्यकुमार यादव का दक्षिण अफ्रीका से वापसी के बाद भारत में एड़ी का स्कैन हुआ था। चोट की गंभीरता को देखते हुए सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं, जोकि टी20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी टी20 सीरीज होगी। सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
सूर्यकुमार यादव तीसरे टी20 मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर में चोटिल हुए। वह गेंद को तेजी से पकड़ने के प्रयास में अपनी एड़ी चोटिल कर बैठे। जिसके बाद उन्हें फीजियो की मदद से फील्ड के बाहर ले जाया जाएगा। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तानी संभाली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने 106 रन से मैच जीता। सूर्यकुमार यादव को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला था। मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा, ”मैं अच्छा हूं। मैं चल रहा हूं इसिलए ये ज्यादा गंभीर नहीं है।”
हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की कप्तानी की। हार्दिक पांड्या को वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान एड़ी में चोट लगी थी, जिससे वह रिकवर कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं है, ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज में उनके खेलने पर संशय बरकरार है।