पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद ही भाजपा ने अब लोकसभा इलेक्शन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए आज से दो दिन की बैठक भी भाजपा ने अपने पार्टी मुख्यालय में बुलाई है, जिसमें सीटों से लेकर रैलियों तक पर बात होगी।चुनाव प्रचार का एजेंडा और प्रत्याशियों के सेलेक्शन से लेकर राज्यवार रणनीति पर मंथन की खबरें हैं। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में होने जा रही बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यही नहीं प्रदेशों के प्रभारी और सह-प्रभारी भी बुलाए गए हैं।माना जा रहा है कि इस मीटिंग में सभी राज्यों की रिपोर्ट और वहां की तैयारी की स्थिति का जायजा लिया जा सकता है। राष्ट्रीय और प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी इस मंथन में बुलाए गए हैं। ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिला और युवा समेत पार्टी के तमाम मोर्चों के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। भाजपा की यह बड़ी मीटिंग ऐसे समय में होने जा रही है, जब विपक्षी INDIA गठबंधन अब तक यह तय नहीं कर पाया है कि किस राज्य में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा। 19 दिसंबर को दिल्ली में INDIA अलायंस की मीटिंग थी, जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम फेस घोषित करने का प्रस्ताव भी रखा गया था।कांग्रेस ने इस प्रस्ताव पर अब तक कुछ नहीं कहा, लेकिन सीटों के बंटवारे पर भी अब तक मंथन शुरू नहीं हुआ है। कांग्रेस कार्यसमिति की गुरुवार को मीटिंग हुई थी, इसमें भी नेताओं ने जोर दिया कि अब सीट बंटवारे पर बात हो और पिछली हारों को भूलकर लोकसभा चुनाव पर फोकस किया जाए। इसके बाद भी कोई चर्चा शुरू नहीं हो पाई है। सबसे बड़ा संकट INDIA अलायंस को लेकर यह है कि क्षेत्रीय दलों की मजबूती वाले राज्यों में कांग्रेस कितना त्याग करने को राजी होती है। दरअसल यूपी, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली में क्षेत्रीय दल मजबूत हैं और कांग्रेस यहां भी बड़ा शेयर चाहती है। ऐसे में यहां कितनी सीटों पर फैसला होता है, यह देखना अहम होगा।