INDIA गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर होगी बात? दिल्ली पहुंचे लालू-तेजस्वी ने दिया जवाब

 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की चौथी बैठक मंगलवार को दिल्ली में होगी। इस बैठक में विभिन्न दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी बात हो सकती है।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसके संकेत दिए हैं। लालू ने कहा कि सीट बंटवारे पर गठबंधन के नेताओं के साथ चर्चा होगी। तेजस्वी ने कहा है कि सभी चीजों पर चर्चा की जाएगी। दोनों ही नेता रविवार को पटना से दिल्ली पहुंचे।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि वे INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होने आए हैं। विपक्षी दलों का यह गठबंधन इस बार देश में सरकार बनाएगा। 2024 का लोकसभा चुनाव हम जीतेंगे। हम मिलजुल कर एकजुट हैं और नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे।डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि INDIA गठबंधन की बैठक में सारी चीजों पर बात होगी। गठबंधन के अंदर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए कमिटी बनाई गई है। कमिटी अपना काम कर रही है। जो काम हुआ है वो हम लोग जानते हैं। सारी चीजें सार्वजनिक नहीं की जाती है। लोकसभा चुनाव को लेकर जो तैयारियां होनी चाहिए, वो हो रही हैं। उस पर हम लोग काम कर रहे हैं।INDIA गठबंधन को लीड करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि INDIA गठबंधन बना है, वो एक है। उसमें कुछ भी अलग-अलग नहीं है। जिस पार्टी या नेता को जो जिम्मेदारी मिलेगी, वो निभाएंगे। क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत हैं। नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि सबकी भूमिका है। सबका एक ही मकसद है कि बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *