गणतंत्र दिवस से पहले हिजबुल का कमांडर जावेद मट्टू दिल्ली से अरेस्ट

दिल्ली में मोस्ट वांटेड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच एजेंसियों के साथ कार्रवाई करते हुए इस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। यह भी बताया गया है कि इसने जम्मू और कश्मीर में कई बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया है।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले हिजबुल के आतंकी के गिरफ्तार होने को बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। स्पेशल सेल ने हिजबुल के आतंकवादी को निजामुद्दीन फ्लाईओवर के पास से पकड़ा है।

हिजबुल के इस आतंकी के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी आतंकवादी का नाम जावेद मट्टो है। NIA को भी इस मोस्ट वांटेड अपराधी की तलाश थी। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जावेद अहमद मट्टू सोपोर का रहने वाला है। कहा जा रहा है कि वो हिजबुल का कमांडर है। दावा किया जा रहा है कि जावेद अहमद मट्टू पाकिस्तान भी जा चुका है।

A++ श्रेणी का आतंकी है जावेद अहमद

स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस, दिल्ली, एचजीएस धालीवाल ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों के कोऑर्डिनेशन से A++ श्रेणी के आतंकवादी जावेद मट्टो को पकड़ा गया है। उसके सिर पर 10 लाख का इनाम घोषित किया गया था। उसके पास से पिस्टल, मैग्जीन और चुराई गई गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस रिमांड पर लेने के बाद आगे ऐक्शन लिया जाएगा। वो J&K में 5 ग्रेनेड हमले में शामिल था। इसके अलावा वो अलग-अलग घटनाओं में जिनमें 5 पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी उसमें भी शामिल था। इन घटनाओं में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *